अमृतसर | कमिश्नरेट में जुलाई महीने में स्नैचिंग/लूटपाट, वाहन चोरी, साइबर क्राइम, छेड़छाड़, घरों-दुकानों में चोरी, हादसों और अन्य कुल 388 मामले दर्ज हुए हैं। एरिया वाइज देखें तो थाना सिविल लाइन और रणजीत एवेन्यू में सबसे ज्यादा वाहन चोरी के 8 मामले दर्ज हुए। इसके अलावा स्नैचिंग-लूटपाट की सबसे ज्यादा 3 वारदातें मजीठा रोड में सामने आई हैं। सिटी में इस महीने हत्या के 2 मामले दर्ज हुए। जुलाई में हुए 4 सड़क हादसों में एक महिला की मौत और 6 लोग जख्मी हुए। इसके अलावा सिटी में फायरिंग के 4 केस दर्ज हुए, जिसमें सदर, गेट हकीमां और रणजीत एवेन्यू के मामले शामिल है। भास्कर टीम ने स्नैचिंग, वाहन चोरी, और हत्या के मामलों का एनालिसिस कर निकाले अपराध के हॉट स्पॉट। सदर 02 बी डिवीजन 02 रणजीत एवेन्यृ 02 कुल 13 मजीठा रोड 03 सिविल लाइन 02 रणजीत एवेन्यू 02 कुल 15 • नोटः शहर में क्राइम के ये आंकड़े पिछले माह 1 से 31 जुलाई, 2025 तक के हैं। सिविल लाइन 04 रणजीत एवेन्यृ 04 मजीठा रोड 03 कुल 14 हादसे 04 मौत 01 घायल 06 हत्या 02 गेट हकीमां 01 रणजीत एवेन्यृ 01 सदर 01 कुल 04 • इन इलाकों के सभी थाना क्षेत्रों के आंकड़ों को जोड़ा गया है और कुल आंकड़े शहर के सभी थाना क्षेत्रों के हैं।