लैंगिक हिंसा पर जागरूकता सेमिनार करवाया

अमृतसर| नगर निगम अधिकारियों और स्टाफ के लिए निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों के तहत लैंगिक हिंसा पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें गुरु नानक देव युनिवर्सिटी के साइकॉलोजी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डॉ. रूपन ढिल्लों मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुई। इस अवसर पर बल्क वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट के मैनेजर कुलदीप सिंह सैनी ने कहा कि लैंगिक हिंसा एक ऐसा विषय है जिसके बारे में हम अक्सर बात करने से बचते हैं, लेकिन इसे अक्सर अपने आस-पास घटित होते हुए देखते हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता को बच्चों को लैंगिक समानता और खास करके लड़कियों के प्रति संवेदनशील व्यवहार करने के प्रति बचपन से ही बताना चाहिए। क्योंकि अक्सर जब हम घर पर ही लड़के-लड़की का भेदभाव करते हैं तो आगे चलकर उनका नजरिया भी वैसा ही हो जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति संवेदनशील हुए बिना ना तो समाज और ना ही देश तरक्की कर सकता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *