पंजाब सरकार की लैंड पुलिंग स्कीम के खिलाफ विरोध की आवाजें लगातार तेज हो रही हैं। अब संगरूर जिले के सोहियां कलां गांव के लोगों ने इस योजना के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आम आदमी पार्टी का पूर्ण बहिष्कार करने का एलान कर दिया है। गांववासियों ने पंचायत स्तर पर एकमत से प्रस्ताव पास कर इस फैसले को लागू कर दिया है। गौरतलब है कि सिर्फ सोहियां कलां गांव की ही 568 एकड़ जमीन इस स्कीम के तहत आ चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके साथ न तो कोई विचार-विमर्श किया गया और न ही कोई सहमति ली गई। गांव के सभी प्रवेश मार्गों पर फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए हैं, जिनमें आम आदमी पार्टी के नेताओं या कार्यकर्ताओं के गांव में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध की चेतावनी दी गई है। सरपंच का दावा- बिना पूछे जमीन शामिल की गांव की पंचायत ने बयान देते हुए कहा, “हमारा गांव छोटा है लेकिन इसमें लगभग 568 एकड़ जमीन आती है। सरकार ने बिना किसी सलाह-मशवरे के इसे लैंड पुलिंग स्कीम में शामिल कर लिया। हम इस योजना के सख्त खिलाफ हैं। जब तक सरकार यह योजना वापस नहीं लेती, आम आदमी पार्टी का हमारे गांव में बहिष्कार जारी रहेगा।” संयुक्त किसान मोर्चा का समर्थन गांववासियों के इस फैसले को अब संयुक्त किसान मोर्चा का भी समर्थन मिल गया है। दो दिन पहले सोहियां कलां से किसानों द्वारा ट्रैक्टर मार्च निकाला गया था, जो इस आंदोलन की गंभीरता को दर्शाता है। संयुक्त किसान मोर्चा ने साफ चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने 24 अगस्त तक लैंड पुलिंग स्कीम वापस नहीं ली, तो लुधियाना से भी बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।