लैप्स बीमा पॉलिसी के पैसे दिलाने 48 लाख की ठगी:कॉल सेंटर से खरीदे मोबाइल नंबर-डेटा, फिर लोगों को फोन कर बनाया शिकार, 3 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेंज साइबर पुलिस ने 48 लाख 42 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के सरगना समेत 3 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य कॉल सेंटर से लोगों के मोबाइल नंबर और डेटा खरीदते थे और फिर उन्हें लैप्स बीमा पॉलिसी और निवेश में फंसे पैसे दिलाने के बहाने अपना शिकार बनाकर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कराते थे। एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि सारंगढ़ के सुभाष चंद्र (62) ने रेंज साइबर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की। उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल कर इंश्योरेंस पॉलिसी का पैसा वापस दिलाने का झांसा दिया गया। इस दौरान अलग-अलग फार्मेल्टी कराने के साथ ही अनापत्ति प्रमाणपत्र के नाम पर 48 लाख 42 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए गए। जिस पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। बैंक स्टेटमेंट और तकनीकी जांच कर पुलिस ने की रेड उन्होंने बताया कि आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट की टीम को आरोपियों की पतासाजी के लिए लगाया। इस दौरान बैंक खाते का स्टेटमेंट लेकर मोबाइल नंबरों की जांच शुरू की। ठगी की रकम हासिल कर ठग द्वारा इस्तेमाल किए गए बैंक खाते और एटीएम की जानकारी हासिल की। तकनीकी जांच में आरोपियों का लोकेशन दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मिला। पांच दिनों तक डेरा डाला, तब पकड़ाए आरोपी पुलिस की टीम दिल्ली, उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू की। लगातार पांच दिनों तक टीम वहां रही। इस दौरान पहले आरोपी कुलदीप सिंह को उसके नोएडा स्थित घर से पकड़ा। जिसके बाद उससे पूछताछ की और फिर उसकी निशानदेही पर नीतेश कुमार को नोएडा और तीसरे आरोपी शैलेश मिश्रा को दक्षिण दिल्ली से पकड़ा गया। उनसे पुलिस को कई फर्जी बैंक खातों के पास बुक, सिम कार्ड व एटीएम कार्ड मिले। कॉल सेंटर से खरीदते थे मोबाइल नंबर और डेटा पूछताछ में आरोपी कुलदीप ने पुलिस को बताया कि, सभी मिलकर कॉल सेंटर से लोगों का मोबाइल नंबर और डेटा खरीदते थे। इसके बाद शैलेश व उसका भाई मनीष मिश्रा खुद के फर्जी कॉल सेंटर से लोगों को कॉल करते थे। उन्हें लैप्स हो चुके इंश्योरेंस और निवेश में फंसी हुई रकम वापस दिलाने की बात कहते थे। उनसे रुपए लेने के बाद फर्जी बैंक खाते के एटीएम और रजिस्टर्ड नंबर से रकम निकालते थे। तीनों ठगों की संपत्ति भी जब्त करने की तैयारी पुलिस धारा 107 के तहत सरगना समेत तीनों ठगों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी कर रही है। एसपी रजनेश सिंह ने मामले में एंड टू एंड कार्रवाई करते हुए फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने टीम में शामिल पुलिस अधिकारी व जवानों की सराहना भी की है। पुलिस की अपील, ठगी से ऐसे बचे लोग

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *