लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस:भारतीय जेट तबाह होने पर राजनाथ बोले- परीक्षा में रिजल्ट की अहमियत; कितनी पेंसिल टूटीं या पेन गुमे, यह बेमानी

संसद में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ ने बताया, ‘हमने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा। सेना ने आतंकियों से हमारी माताओं-बहनों के सिंदूर का बदला लिया।’ भारतीय जेट तबाह होने पर राजनाथ ने कहा- परीक्षा में रिजल्ट की अहमियत होती है। कितनी पेंसिल टूटीं या पेन गुमे, यह बेमानी है। हमारा मकसद आतंकी ठिकाने तबाह करना था और सेनाओं ने अपना लक्ष्य हासिल किया। हमने पाकिस्तान से सीजफायर दबाव में नहीं किया। राजनाथ ने आगे कहा, ‘यह सिंदूर की लाली शौर्य की कहानी है। इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकी और हैंडलर मारे गए। हमने पूरा ऑपरेशन 22 मिनट में पूरा कर लिया। इससे पहले विपक्ष ने बिहार वोटर वेरिफिकेशन से जुड़े स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (SIR) मुद्दे पर हंगामा किया। सदन को तीन बार स्थगित किया गया था। दोपहर 2:05 मिनट पर ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू हो पाई। संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को जानने के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाएं……

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *