बंडामुंडा| ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की बंडामुंडा शाखा ने शनिवार को क्रू लॉबी के समक्ष सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक धरना प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार, रांची रेलमंडल में रनिंग विभाग में हेड क्वार्टर बाईपास किया जा रहा है। इसके विरोध में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले दक्षिण पूर्व रेलवे के तमाम क्रू लॉबी के समक्ष ट्रेन चालकों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। इसी कड़ी में बंडामुंडा क्रू लॉबी में भी धरना प्रदर्शन किया गया। ट्रेन चालकों का कहना है कि हेड क्वार्टर बाईपास सिस्टम के इस्तेमाल के कारण उन्हें नियमों के खिलाफ कार्य करना पड़ रहा है। उदाहरण के तौर पर, ट्रेन चालकों को बालसेरिंग से ट्रेन लेकर बड़का खाना तक जाना पड़ रहा है, तो कुछ को रांची से ट्रेन लेकर बंडामुंडा तथा राउरकेला तक आना पड़ रहा है। उनका आरोप है कि विभागीय अधिकारी ट्रेन चालकों पर मानसिक और शारीरिक तौर पर अत्याचार कर रहे हैं, जिसके विरोध में आज यह धरना प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान संगठन के एनएन मार्डी, सुमेरी लाल, डी मार्डि, प्रेम कुमार आदि मौजूद रहे।