बेनूर| मावली माता मेला में ग्रामीणों को नेशनल लोक अदालत के संबंध में जानकारी देने प्रचार प्रसार किया गया एवं पॉम्पलेट वितरण कर लोगों को बताया गया कि न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों को आपसी राजीनामा के माध्यम से निराकरण किया जाता है। साथ ही सिविल, दांडिक, चेक, बाउंस पारिवारिक विवाद, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा के प्रकरणों, बैंक के प्री-लीटिगेशन प्रकरण, बीमा, विद्युत, दूरभाष, डाकघर एवं नगर पालिका के प्रकरणों का भी निराकरण किया जाता है। नेशनल लोक अदालत में निराकृत प्रकरणों के पारित अवार्ड/आदेश की प्रतिलिपि भी पक्षकारों को निशुल्क प्रदाय किया जाता है व बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, महिलाओं के कानूनी अधिकार, नि: शुल्क कानूनी सहायता की सलाह दी गई।