नारायणपुर | जिले के आदिवासी लोक कलाकार बुटलूराम माथरा को कला क्षेत्र में उनके सराहनीय योगदान एवं आदिवासी सामाजिक चेतना और उत्थान के प्रयासों के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष 2024 में शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान से सम्मानित किया गया है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को बिलासपुर प्रवास के दौरान बांसुरी भेंट की। प्रधानमंत्री ने माथरा से लोक कला के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार आदिवासी विकास विभाग के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी के प्रवास के अवसर पर बिलासपुर पहुंचकर माथरा ने लोक कला के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किए जा रहे अपने कार्यों पर चर्चा की। पीएम ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। माथरा विगत चार दशकों से जनजातीय कला के संरक्षण और संवर्धन के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। प्रधानमंत्री ने मन की बात के 115वें एपिसोड में बुटलूराम माथरा का उल्लेख करते हुए जनजातीय लोक कला के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की थी।