लोगों की समस्याएं दूर करना हमारी प्राथमिकता : विधायक

बालूमाथ | बालूमाथ-बालू पथ पर बाजारटांड़ के समीप शनिवार को मोटरसाइकिल से गिरकर आसमानी देवी 40 वर्ष और उसके पति वीरेंद्र प्रजापति 45 वर्ष दोनों ग्राम बालू थाना बालूमाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक डॉक्टर अलीशा टोपो द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। वीरेंद्र प्रजापति ने बताया कि शनिवार को नगर मंदिर पूजा करने पत्नी के साथ गए थे। एवं पूजा कर वापस आने के दौरान बाजारटांड़ के समीप जामा मस्जिद के पास एक साइकिल सवार वृद्ध आकर टकरा गया ।जिसे बचाने के चक्कर में असन्तुलित होकर गिर गया। जिसमें पत्नी को गंभीर चोटे लगी हैं, जबकि पति मामूली रूप से घायल है। लातेहार| लातेहार विधायक प्रकाश राम ने शनिवार को पोचरा पंचायत के कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने जारम, मांजर, पोचरा, हुटार, लबरपुर और ओदान गांवों में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने जारम पुल की खराब स्थिति, पीने के पानी की कमी और सिंचाई की समस्या समेत कई मुद्दों पर आवेदन सौंपे। विधायक ने कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात कर जरूरी निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, भाजपा नेता पवन कुमार, संत गुप्ता, नरेश प्रसाद, पिंटू रजक, अखिलेश प्रजापति, लाल जीतू नाथ शाहदेव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। भास्कर न्यूज | लातेहार जिला अनुकंपा समिति की बैठक शनिवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उग्रवादी हिंसा और सामान्य श्रेणी के आश्रितों के 6 अभ्यावेदनों की समीक्षा की गई। इनमें एक मामला उग्रवादी हिंसा से जुड़ा था, जबकि 5 सामान्य श्रेणी के थे। समिति ने सामान्य श्रेणी के सभी 5 मामलों की अनुशंसा की। वहीं उग्रवादी हिंसा से जुड़े एक मामले में जरूरी दस्तावेजों की कमी पाई गई। इस पर समिति ने संबंधित कार्यालय को रिमाइंडर भेजने का निर्देश दिया। कहा गया कि दस्तावेज मिलने के बाद मामला अगली बैठक में रखा जाए। बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, स्थापना उप समाहर्ता मेरी मड़की, डीएसई गौतम कुमार साहू और प्रधान लिपिक अवधेश सिंह मौजूद रहे। बारियातू | प्रखंड में शाम 4 बजे के बाद तेज हवाएं चलीं। इसके साथ ही आधे घंटे से ज्यादा समय तक जोरदार बारिश हुई। बारिश और हवाओं के कारण सड़कों पर सन्नाटा छा गया। चारों ओर अंधेरा फैल गया। समाचार लिखे जाने तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली थी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *