थाना शाहकोट की पुलिस ने भोले-भाले लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों से जबरी वसूली करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दी शिकायत में जगरूप सिंह पुत्र शिंदर सिंह निवासी जीरा (फिरोजपुर) ने बताया कि वह एचडीएफसी बैंक मोगा में लोन विभाग में काम करता है। एक अप्रैल को उन्हें एक महिला का फोन आया। वो लोन लेने की चाहवान थी। उसने शाहकोट आने के लिए कहा। जब वो शाहकोट आया तो महिला उसे अपने घर गांव सलैचां ले गई। वहां पहले से तीन महिलाएं और तीन पुरुष थे। उन्होंने उसे कमरे में बंद करके जबरदस्ती कपड़े उतार दिए और मारपीट की। उन्होंने ब्लैकमेल करने के इरादे से अश्लील वीडियो भी बना ली। उसके पर्स से एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड छीन लिया और जबरन 90,000 रुपए निकाल लिए। करीब चार घंटे उसे बंधक बनाकर रखा और पिटाई की। जगरूप ने शिकायत दी तो पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान चरणजीत सिंह निवासी गांव सलैचां (शाहकोट), गुरबख्श कौर, दिलबाग सिंह उर्फ भुल्लर निवासी मोगा रोड ग्लोटी थाना कोट ईसे खां (मोगा) हाल निवासी मंडी गोनियाना, थाना नेहियांवाला (बठिंडा) और किरणदीप कौर उर्फ किरण निवासी थर्मल कॉलोनी, नजदीक सुच्चा सिंह नगर थाना थर्मल प्लांट, बठिंडा के रूप में हुई है। उनसे वसूली गई रकम में से 10,200 रुपए, 3 मोबाइल फोन, कार और एक एक्टिवा बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। दिलबाग सिंह पहले भी इसी तरह का अपराध कर चुका है और उसे 17 जनवरी 2025 को बठिंडा जेल से जमानत पर रिहा किया गया था।