जशपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत लोदाम में वाहन चेकिंग के दौरान 100 बोरी अवैध तंबाखू जब्त की है। इस मामले में पिकअप के चालक को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई 7 दिसंबर को नेशनल हाईवे 43 पर की गई। एएसपी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि लोदाम थाना पुलिस मंडी बैरियर, लोदाम नेशनल हाईवे 43 पर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान झारखंड की ओर से आ रही पिकअप (JH 01-ER-6092) को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन में 100 बोरी कच्ची तंबाखू मिली। पूछताछ में चालक ने अपनी पहचान गौतम भगत (28), निवासी सरना टोली, जशपुर के रूप में बताई। वाहन में मिले कागजात के अनुसार, तंबाखू चाईबासा (झारखंड) से जशपुर लाई जा रही थी। रसीद में ‘M/s न्यू प्रसाद ब्रदर्स चाईबासा’ का उल्लेख था। 100 बोरी तंबाखू जब्त, चालक दस्तावेज नहीं दिखा सका जब्त की गई 100 बोरी तंबाखू की अनुमानित कीमत 1 लाख 11 हजार 360 रुपए है। चालक वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 106 के तहत तंबाखू और वाहन दोनों को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जशपुर पुलिस की नौ दिनों में चौथी बड़ी कार्रवाई यह जशपुर पुलिस की ओर से नशे के कारोबार के खिलाफ की गई लगातार चौथी बड़ी कार्रवाई है। पिछले नौ दिनों में लोदाम क्षेत्र से तीन ट्रकों सहित कुल 471 बोरी अवैध तंबाखू पहले ही जब्त की जा चुकी है। SSP बोले- नशे के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है। रेलवे, हाईवे और सीमावर्ती इलाकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने दोहराया कि यह अभियान बिना किसी रुकावट के जारी रहेगा।


