लोरमी में खुलेगा अचानकमार टाइगर रिजर्व का गेट:पर्यावरण मंत्रालय ने दी मंजूरी, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने भेजा था प्रस्ताव

अचानकमार टाइगर रिजर्व का गेट लोरमी तहसील में खुलेगा। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस संबंध में राज्य सरकार को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने 3 जुलाई 2025 को पर्यावरण मंत्रालय को यह प्रस्ताव भेजा था। उन्होंने अपने पत्र में लोरमी अंचल की जनता की सालों पुरानी मांग को प्रमुखता से रखा था। उन्होंने यह भी बताया कि इस गेट के खुलने से स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और क्षेत्रीय विकास तेज होगा। राज्य सरकार को दिए निर्देश पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने उत्तर में कहा कि यह कार्यवाही राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण की 2012 की मार्गदर्शिका के अनुसार की जा रही है। यह बाघ संरक्षण योजना के अनुरूप भी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। तोखन साहू ने पर्यावरण मंत्री का जताया आभार तोखन साहू ने इस निर्णय के लिए पर्यावरण मंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक गेट नहीं, बल्कि लोरमी क्षेत्र के जनजीवन के लिए विकास और पहचान का प्रवेशद्वार है। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के विजन और पर्यावरणीय पर्यटन को बढ़ावा देने की सोच को साकार करेगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *