फरीदकोट में लोहड़ी त्योहार से पहले सेहत विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। टीचर कॉलोनी में अस्वच्छ तरीके से गज्जक बनाने की सूचना के बाद फूड सेफ्टी अफसर हरविंदर सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। टीम ने मौके से गज्जक के दो नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। बड़े पैमाने पर बन रही गज्जक और रेवड़ी जिले में लोहड़ी के अवसर पर बड़े पैमाने पर गज्जक और रेवड़ी का निर्माण किया जा रहा है। कई स्थानों पर न तो स्वच्छता का ध्यान रखा जा रहा है और न ही सेहत विभाग के मानकों का पालन हो रहा है। दैनिक भास्कर की डिजिटल रिपोर्ट के बाद विभाग ने कार्रवाई की और दुकान संचालकों को स्वच्छता के लिए नोटिस जारी किया है। लैब रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई फूड सेफ्टी अफसर हरविंदर सिंह ने बताया कि लैब रिपोर्ट लगभग 15 दिनों में आएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खाद्य पदार्थ बनाने वालों से फूड सेफ्टी एक्ट के तहत पंजीकरण कराने और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।


