भास्कर न्यूज | लुधियाना हैबोवाल कलां शंकराचार्य नगर हैबोवाल में स्थित सिद्ध पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर में श्रंखला बद्ध हवन यज्ञ व संध्या चौकी का आयोजन मंदिर प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में किया गया। प्रातः मंदिर में शृंखलाबद्ध 1238वां हवन यज्ञ यजमान विक्रम मोदगिल परिवार व सोनू कमलेश वर्मा परिवार द्वारा किया गया। विश्व कल्याण की प्रार्थना करते हुए सौभाग्शाली परिवार द्वारा पूर्ण आहुतियां डाली गई। हवन यज्ञ को मंदिर के आचार्य पंडित विष्णु, पंडित देवी दयाल, पंडित राम, पंडित संजय, पंडित सुरेश, पंडित नारायण द्वारा पूर्ण विधिविधान के साथ पूर्ण करवाया गया। संध्या चौकी के अवसर पर भजन गायिका अमृत चहल और पार्टी पंजाब ने अपने भजनों के माध्यम से हाजिरी लगाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया।संध्या चौकी के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे भक्तों का मंदिर प्रधान अमन जैन और सरपरस्त ऋषि जैन, सेवक अनुज मदान, सेवक सौरव जैन, सेवक ज्योति गुप्ता द्वारा सम्मान किया गया। अमन जैन अनुज मदान ने कहा कि हिंदू धर्म में इसे पुण्यकारी दिन के रूप में जाना जाता है, क्योंकि इस दिन से सूर्य देव की गति उत्तरी दिशा में होती है, जो जीवन में सुख, समृद्धि और उन्नति के संकेत माने जाते हैं। इस दिन को खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि कई क्षेत्रों में इस दिन विशेष रूप से खिचड़ी बनाई जाती है और उसका सेवन किया जाता है।