लोहरदगा बाईपास पथ निर्माण मुआवजा भुगतान शिविर 5 से

लोहरदगा | एनएच-143 ए के लोहरदगा बाईपास पथ निर्माण परियोजना में भूमि अधिग्रहण के मुआवजा भुगतान के लिए रैयतों से आवश्यक दस्तावेज यथा; खतियान की छायाप्रति, अद्यतन लगान रसीद (ऑनलाइन रशीद), आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक, शपथ पत्र, इण्डमिनिटी बॉण्ड पेपर, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र, वंशावली, दो रंगीन फोटो प्राप्त करने एवं अन्य आवश्यक जानकारी देने के लिए शिविर का आयोजन 5 अगस्त से लोहरदगा, किस्को व सेन्हा अंचल के लिए किया जाएगा। शिविर सदर अंचल अंतर्गत दिनांक 05.08.2025 को ग्राम निंगनी के रैयतों के लिए पंचायत भवन निंगनी में, दिनांक 07.08.2025 को बंजार किस्को, सहेदा, जोरी ग्राम के रैयतों के लिए सहेदा सामुदायिक भवन में, दिनांक 08.08.2025 को कैमो ग्राम के रैयतों के लिए तहसील कचहरी कैमो में आयोजित किया जाएगा। किस्को अंचल अंतर्गत बेटहठ ग्राम के रैयतों के लिए दिनांक 06.08.2025 व 07.08.2025 को पंचायत भवन बेटहठ में, अरैया ग्राम के रैयतों के लिए दिनांक 08.08.2025 को पंचायत भवन अरैया में, पतरातू ग्राम के रैयतों के लिए दिनांक 11.08.2025 को अखाड़ा नवाटोली अरैया में आयोजित किया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *