भास्कर न्यूज |लोहरदगा जिले में बीते एक सप्ताह से वर्षापात में आई बढ़त के साथ ही धनरोपनी कार्य में जोर शोर के साथ किसान जुटे हैं। शनिवार को जिले में देर शाम तक 8.2 एमएम बारिश हुई। शुक्रवार को शाम तक 11 एमएम बारिश हुई थी। गुरुवार को भी 20 एमएम बारिश हुई है। शनिवार को अहले सुबह से आसमान में बादल छाया रहा। जिस बीच लगातार बारिश जारी रही। लगातार बारिश होने से जहां नदी तालाब में जलस्तर बढ़ता देखने को मिला, वही किसान भी पूरे जोर-जोर के साथ रोपाई कार्य में जुटे रहे। कृषि विभाग के अनुसार जुलाई माह में औसत 305 एमएम बारिश की तुलना में 115 प्रतिशत अधिक बारिश हो गई। जो 360 एमएम बारिश हो चुकी है। आगे भी बेहतर बारिश का अनुमान जताया गया है।फिलहाल 3 अगस्त को भी झमाझम बारिश होगी। कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक 55% रोपाई कार्य पूर्ण हो चुका है। आगे 15 अगस्त तक बेहतर बारिश रहने पर 80 से 85% तक रोपाई कार्य पूर्ण होने का अनुमान जताया गया है। इधर लगातार बारिश से जहां किसानों में खुशी रही वहीं आम लोग परेशान भी दिखे। शहरी क्षेत्र में बारिश के कारण शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। शहरी क्षेत्र में नालियों की सफाई समय से नहीं होने के कारण नालियों के गंदे पानी सड़कों पर बहने से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं बारिश से होने वाली परेशानियों के कारण विद्युत आपूर्ति भी घंटों बाधित रही। वही लगातार बारिश से कीड़े मकोड़े के भी संख्या बढ़ गई है। जिससे कई प्रकार की बीमारियों का खतरा भी बना है।