अमृतसर | अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में कोच सी-5 की सीट नंबर 54 पर एक महिला यात्रा कर रही थीं। दिल्ली स्टेशन पर उतरने के दौरान अपना बैग ट्रेन में ही भूल गई। टिकट चेकिंग स्टाफ अनंत कुमार (मुख्यालय अमृतसर) ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरने के दौरान इसे देखा। उन्होंने उस सीट पर यात्रा कर रही महिला रेल यात्री का मोबाइल नंबर, हैंड हेल्ड टर्मिनल के माध्यम से ढूंढ कर संपर्क किया। महिला यात्री ने बताया कि गलती से बैग सीट पर छूट गया था। जिसमें एक लैपटॉप, जरूरी दस्तावेज तथा कुछ किताबें थीं। अनंत कुमार ने सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर यात्री को बैग सौंप दिया। सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की। अमृतसर | बीबीके डीएवी कॉलेज ने एक महीने का म्यूचुअल फंड में सर्टिफिकेट प्रोग्राम आयोजित किया। प्रशिक्षक शमशेर सिंह ने छात्राओं को पाठ्यक्रम की रूपरेखा से परिचित कराया । इसके अतिरिक्त संदीप यादव ने छात्राओं को इस क्षेत्र में प्रशिक्षण और एनआईएसएम प्रमाण पत्र प्राप्त करने के विभिन्न लाभों पर चर्चा की। प्रिं. डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने कहा िक व्यावहारिक कौशल को बढ़ावा देने के संस्थान के मिशन का प्रमाण है।