भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना सिविल लाइन की पुलिस ने कचहरी के बाहर गाड़ी से टक्कर मारने के बाद पिस्तौल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देने के आरोप में कार सवार चार अज्ञात युवकों पर पर्चा दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में वकील अभिषेक शर्मा निवासी दलीप एवेन्यू ने बताया कि वह कार में सवार होकर कोर्ट के बाहर पहुंचा और जब उतरने लगा तो एक कार ने उसकी कार को टक्कर मारी और चार अज्ञात युवक कार से उतरकर आए व उसे पिस्तौल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की पहचान करने के लिए आगे की जांच शुरू कर दी है।