वकील पर हमला करने वाले गिरफ्तार, आधा सिर मुंडवाया:पुलिस ने बाजार में करवाई परेड, सरियों से हमला कर पैर में मारी थी गोली

धौलपुर के बाड़ी के घंटाघर बाजार में वरिष्ठ अधिवक्ता पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों का आधा सिर मुंडवाकर बाजार में परेड करवाई। पुलिस ने चारों को मंगलवार को बसेड़ी के भूतेश्वर से पकड़ा है। एडिशनल एसपी कमल कुमार जांगिड़ ने बताया- वरिष्ठ अधिवक्ता रामनिवास मित्तल पर हमले के मामले में पुलिस ने किला (बाड़ी) निवासी आकाश यादव, सनी यादव उर्फ हिमांशु, अजीजपुरा हवेली (बाड़ी) निवासी साजिद और सैपउ रोड निवासी मनीष को गिरफ्तार किया गया है। आकाश यादव पर पहले से 14 मुकदमे दर्ज हैं। कोर्ट जाते समय किया था हमला बाड़ी थाना अधिकारी अमित शर्मा ने बताया-सोमवार सुबह 11 बजे घर से कोर्ट जा रहे मित्तल पर 4 हमलावरों हमला किया था। हमलावरों ने उन्हें स्कूटी से खींचकर गिरा दिया और सरिया और पत्थरों से वार किए बाजार में दहशत फैलाने के लिए कट्टों से फायरिंग भी की। एक गोली अधिवक्ता के पैर में भी मारी गई। हमले में अधिवक्ता गम्भीर रूप से घायल हुए है। उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ित अधिवक्ता ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने कोर्ट में चल रहे किसी मामले को लेकर आरोपियों द्वारा हमला करने का आरोप लगाया है। बार संघ ने घटना की निंदा की इससे पहले घटना के विरोध में मंगलवार को बाड़ी बार संघ की बैठक कोर्ट परिसर में हुई। संघ अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश कौशिक की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कमेटी के पदाधिकारियों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं और सभी सदस्यों ने घटना की निंदा की। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक अदालती कामकाज का बहिष्कार किया जाएगा। 10 महीने पहले भी हमला हो चुका बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश कौशिक ने बताया-वरिष्ठ अधिवक्ता रामनिवास मित्तल पर दस महीने पहले भी हमला हो चुका है। विवाद चाहे कोई भी हो, किसी अधिवक्ता को किसी मामले में राजीनामा करने या केस न लड़ने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। बीच बाजार में बदमाशों द्वारा अधिवक्ता को जान से मारने की कोशिश को संघ बर्दाश्त नहीं करेगा। मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… बाड़ी में वकील पर सरियों से ताबड़तोड़ हमला,VIDEO:तीन बदमाशों ने की हवाई फायरिंग, जलाने के लिए तेल की कड़ाही फेंकी कोर्ट जा रहे वकील पर तीन हथियार बंद बदमाशों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने वकील के पैर पर सरियों से ताबड़तोड़ हमला किया। इसके बाद हवाई फायरिंग कर फरार हो गए। (पूरी खबर पढ़ें…)

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *