वक्ताओं ने युवाओं को सहअस्तित्व और सृजन का संदेश दिया

लुधियाना| गुरु नानक देव भवन स्थित सोहन लाल पाहवा ऑडिटोरियम में टैडेक्स पीयूआरसी लुधियाना के दूसरे संस्करण का आयोजन किया गया, जिसमें 150 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया। पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉज़ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की थीम सहस्तित्वः सहअस्तित्व, सहयोग, सृजन रही, जिसमें तेजी से बदलती दुनिया में मिल-जुलकर रचनात्मक कार्य और ज्ञान के आदान-प्रदान पर ज़ोर दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ और उद्घाटन भाषण इंस्टीट्यूट डायरेक्टर प्रो. डॉ. अमन अमृत चीमा ने दिया, जिन्होंने सहयोग और एकता की भूमिका को सामाजिक व व्यक्तिगत प्रगति के लिए महत्वपूर्ण बताया। आठ प्रेरक वक्ताओं मंताज सिद्धू, कैप्टन अखिलेश सक्सेना, गुरमीत संघा राय, डॉ. सुनील डबास, निपुण स्याल, प्रथम जिंदल, प्रो. डॉ. आशीष विर्क और हरलीन कौर ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से अनुभव साझा कर युवाओं को दिशा दिखाई। आयोजन की सफलता का श्रेय प्रो. चीमा के नेतृत्व, प्रो. डॉ. आशीष विर्क, डॉ. पूजा सिक्का, डॉ. निशा जिंदल और छात्र समन्वयक अक्षिता शर्मा व टीम के उत्कृष्ट समर्पण को जाता है। टैडेक्स पीयूआरसी संवाद, नवाचार और सकारात्मक बदलाव का प्रेरणास्रोत बना।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *