वन नेशन-वन इलेक्शन की जेपीसी में वीडी शर्मा मेंबर:लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ कराने पर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी देगी रिपोर्ट

वन नेशन-वन इलेक्शन (ONOE) के लिए बनी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) में खुजराहो से सांसद व एमपी बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को सदस्य बनाया गया है। देश में लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ कराने पर यही संयुक्त संसदीय समिति (JPC) अपनी रिपोर्ट देगी। कांग्रेस सांसदों में प्रियंका गांधी वाड्रा, मनीष तिवारी और सुखदेव भगत सिंह को शामिल किया गया है। भाजपा की ओर से बांसुरी स्वराज, संबित पात्रा और अनुराग सिंह ठाकुर सहित 10 सांसद हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस (TMC) से कल्याण बनर्जी का नाम है। इसके अलावा सपा, DMK, TDP समेत 8 अन्य पार्टियों से एक-एक सांसद इस JPC का सदस्य बनाया गया है। फिलहाल सिर्फ लोकसभा से JPC में शामिल किए गए सांसदों के नामों का ऐलान किया गया है। राज्यसभा की तरफ से इस JPC के लिए 10 सांसदों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी। वोटिंग के बाद एक देश-एक चुनाव के लिए बिल दोबारा पेश हुआ कानून मंत्री मेघवाल ने 17 दिसंबर को लोकसभा में एक देश-एक चुनाव को लेकर संविधान संशोधन बिल रखा था। विपक्षी सांसदों ने इसका विरोध किया। इसके बाद बिल पेश करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग कराई गई। कुछ सांसदों की आपत्ति के बाद वोट संशोधित करने के लिए पर्ची से दोबारा मतदान हुआ। इस वोटिंग में बिल पेश करने के पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 वोट पड़े। इसके बाद कानून मंत्री ने बिल दोबारा सदन में रखा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा बिल पेश होते समय लोकसभा में अनुपस्थित रहे 20 सांसदों को नोटिस भेजेगी। पार्टी ने सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया था। बिल पेश किए जाने पर विपक्ष के विरोध को देखते हुए अमित शाह ने सदन में कहा कि बिल जब कैबिनेट में आया था, तब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि इसे संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेजना चाहिए। कानून मंत्री ऐसा प्रस्ताव कर सकते हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *