छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला मुख्यालय से लगे वन भूमि पर पेड़ों की अवैध कटाई कर अतिक्रमण किया जा रहा है। यह सरकारी जमीन ग्राम पंचायत भनौरा और ग्राम अधौरा से लगी हुई। ग्रामीणों ने वनमंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कब्जा हटाने की मांग की है। वहीं डीएफओ का कहना है कि अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से वनों की अवैध कटाई और वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण हो रहा है। लेकिन लगातार शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे वन भूमि पर अतिक्रमण नहीं रुक रहा है। करीब 300 एकड़ जमीन में अवैध कटाई इस मामले में वन अधिकार समिति भनौरा के सचिव संजीव गुप्ता ने बताया कि डीएफओ निवास के पीछे से बैका नदी तक करीब 300 एकड़ जमीन में अवैध रूप से लगातार वनों की कटाई की जारी है। अवैध रूप से बनाया जा रहा कच्चा मकान भी अवैध रूप से कच्चा मकान भी निर्माण किया जा रहा है। कई बार वन विभाग को मौखिक और लिखित में सूचना दी गई। लेकिन कार्रवाई नहीं होने कारण वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण नहीं रुक पा रहा है। ग्राम पंचायत भनौरा के सचिव अरविंद मिंज ने कहा कि ग्राम पंचायत को सामुदायिक वन अधिकार पट्टा मिला है। उसके बाद भी वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण कटाई हो रहा है, जो काफी चिंता का विषय है। शिकायत के बाद भी वन विभाग मौन ग्रामीण जनप्रतिनिधियों में बताया कि वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कई बार ज्ञापन सौपा जा चुका है। लेकिन वन विभाग की ओर से अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सिर्फ आश्वासन मिला है, जिस कारण से वन भूमि पर अतिक्रमण का सिलसिला रूप नहीं रहा है। इधर, डीएफओ आलोक कुमार वाजपेई ने कहना है कि वन भूमि पर अगर अवैध अतिक्रमण हुआ होगा, तो उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। इसकी जांच की जा रही है।