बयाना में अवैध खनन कर रहे जेसीबी और ट्रैक्टर को जब्त कर लेकर जा रहे वन विभाग की टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने पथराव किया और जेसीबी और ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की। इस दौरान टीम ने भागकर अपनी जान बचाई। फॉरेस्टर नरेंद्र कुमार चौधरी ने 6 नामजद समेत 10-15 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, जान से मारने की कोशिश और फॉरेस्ट एक्ट के तहत वैर थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना कैलादेवी झील का बाड़ा वन नाका के राजगढ़ गांव की है। रिपोर्ट में बताया-दोपहर करीब 2 बजे वन विभाग को सूचना मिली कि कुछ लोग वन क्षेत्र में पेड़-पौधे उखाड़कर अवैध खनन कर चेजा बोल्डर निकाल रहे हैं। फॉरेस्टर नरेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची, जहां राजगढ़, नयागांव और बारा खुर्द के छह लोग जेसीबी और दो ट्रैक्टरों से अवैध खनन कर रहे थे। वन विभाग की टीम ने तीनों वाहनों को जब्त कर लिया, लेकिन जैसे ही उन्हें नाके की तरफ ले जाने लगे, आरोपियों ने हमला बोल दिया। माफिया ने पहले गाली-गलौज की, फिर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद जब्त वाहनों को स्टार्ट कर वन कर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। वन कर्मी किसी तरह जान बचाकर भागे और आरोपी जब्त वाहनों को लेकर फरार हो गए।


