राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2024 (संस्कृत शिक्षा विभाग) चार दिवसीय परीक्षा 28, 29, 30 व 31 दिसंबर को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह साढ़े 9 दोपहर 12 बजे और दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक जिला मुख्यालय के 23 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। समन्वयक परीक्षा एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ बजरंग सिंह ने बताया- उप समन्वयक आवंटित परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा पूर्व जांच कर सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन करेंगे। समन्वयक परीक्षा को परीक्षा से एक दिन पूर्व सम्पूर्ण व्यवस्था से अवगत कराएंगे। परीक्षा दिनांक को परीक्षा से दो घंटे पूर्व कोषालय से परीक्षा के प्रश्न पत्र व अन्य संबंधित सामग्री प्राप्त कर उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाएंगें व परीक्षा समाप्ति पर कोषालय में उन्हें एकत्रित कर लॉकर रूम में रखवाने की व्यवस्था करेंगे। सभी उप समन्वयक परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र वितरण के बाद नीयत परीक्षा केंद्रों पर निरंतर भ्रमण कर अवलोकन करेंगे। उन्होंने बताया कि पाली जिले में वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के 23 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। जिसमें से 10 परीक्षा केन्द्र राजकीय संस्थान और 13 परीक्षा केन्द्र निजी शिक्षण संस्थान में निर्धारित है। परीक्षा में कुल 17054 परीक्षार्थी होंगे।