राजस्थान लोक सेवा आयोग की संस्कृत शिक्षा विभाग की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा लगातार दूसरे दिन रविवार को आयोजित की गई। इस दिन कड़ाके की सर्दी में अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हुई। जयपुर में पहली पारी में 52.67 फीसदी और दूसरी पारी में 54.45 फीसदी उपस्थिति रही। परीक्षा के तय समय से एक घंटे पहले केंद्र पर प्रवेश बंद कर दिया गया था। पहली पारी सुबह 9:30 बजे से थी और 8:30 बजे प्रवेश बंद कर दिया गया था। सुबह कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा था। इस कारण अभ्यर्थियों को केंद्रों पर पहुंचने में काफी परेशानी हुई। कई अभ्यर्थी देरी से पहुंचे। इस कारण उन्हें केंद्रों पर प्रवेश नहीं मिला। कई केंद्रों पर जांच के दौरान अभ्यर्थियों को परेशानी उठानी पड़ी। उनकी जाकिट और मफलर उतरवाए गए। हालांकि आयोग ने इस बार साधारण गर्म कपडे व जूते पहनकर आने की छूट दी थी। इसके बावजूद जांच के दौरान अभ्यर्थियों को कई केंद्रों पर परेशानी उठानी पड़ी। जयपुर में पहली पारी में 227 केंद्रों पर 84379 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। लेकिन इनमें से 44445 अभ्यर्थी ही परीक्षा के लिए पहुंचे और 39934 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह से दूसरी पारी में 61 केंद्रों पर 15595 अभ्यर्थियों में 8493 ने परीक्षा दी और 7102 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए नहीं पहुंचे। सोमवार को भी परीक्षा का आयोजन होगा। इस दिन सुबह की पारी में 60 केंद्रों पर 15453 अभ्यर्थी और शाम की पारी में 39 केंद्रों पर 9773 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।