भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना जंडियाला की पुलिस ने वर्कशॉप से लोहे के गार्डर, 3 मोटर व अन्य लोहे के सामान चोरी करने के मामले में अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में रवी शेर सिंह निवासी ज्योतिसर कॉलोनी ने बताया कि अड्डा डडूयाणा में उसकी एक वर्कशॉप है। 7/8 की दरमियानी रात कोई अज्ञात युवक वहां से लोहे के सामान चोरी कर ले गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।


