अमेरिका के एरिजोना राज्य में एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट विमान मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में आग लगने से उसमें सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। हादसा में नावा जो नेशन के चिनले इलाके में हुआ है। विमान न्यू मsक्सिको के अल्बुकर्क शहर से उड़ा था। इसमें दो पायलट और दो स्वास्थ्यकर्मी सवार थे। अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक यह टीम चिनले में एक गंभीर रूप से बीमार मरीज को लेने आ रही थी।