ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रविवार को करीब 1 लाख लोगों ने गाजा के समर्थन में एक बड़ा मार्च निकाला। यह मार्च सिडनी के मशहूर हार्बर ब्रिज पर हुआ, जिसमें लोग गाजा के मानवीय संकट के खिलाफ आवाज उठाई। प्रदर्शनकारियों ने फ्री फिलिस्तीन जैसे नारे लगाए और गाजा में भुखमरी खत्म करने की मांग की। बारिश के बावजूद लोगों ने बड़ी संख्या में परेड में हिस्सा लिया। इस मार्च को फिलिस्तीन एक्शन ग्रुप ने आयोजित किया था, जिसका मकसद दुनिया का ध्यान गाजा क मुश्किल हालातों की ओर खींचना था। ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर क्रिस मिन्स ने इस मार्च का विरोध किया था, जिससे लोगों ने उनके खिलाफ भी नारेबाजी की। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… ऑस्ट्रेलिया के पास रडार से टू-सीटर प्लेन अचानक लापता, दो लोग सवार थे तस्मानिया से ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स की उड़ान भरने वाला एक छोटा टू-सीटर प्लेन अचानक लापता हो गया। विमान ने कोई रेडियो संपर्क नहीं किया और न ही कोई मेडे (इमरजेंसी) मैसेज भेजा। ऑस्ट्रेलियन मैरीटाइम सेफ्टी अथॉरिटी (AMSA) ने बताया कि वह बास स्ट्रेट के पास इस लापता विमान की तलाश कर रही है। विमान में एक पुरुष पायलट और एक महिला यात्री सवार थे। दोनों तस्मानिया के रहने वाले हैं और दोस्तों से मिलने के लिए न्यू साउथ वेल्स जा रहे थे। विमान शनिवार दोपहर 12:45 बजे तस्मानिया के जॉर्ज टाउन हवाई अड्डे से उड़ा था, लेकिन तय समय पर हिल्स्टन नहीं पहुंचा। AMSA ने कहा- नॉर्थ तस्मानिया के जॉर्ज टाउन, बास स्ट्रेट और दक्षिणी विक्टोरिया के मॉरवेल और लियोनगाथा के आसपास तलाश चल रही है। वहीं, तस्मानिया पुलिस के इंस्पेक्टर निक क्लार्क ने बताया कि पायलट बहुत अनुभवी हैं। हमारी कोशिश है कि दोनों लोग जीवित मिलें।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे विमान के मलबे, लाइफ जैकेट या किसी हिस्से को देखें तो AMSA या तस्मानिया पुलिस को खबर करें। यूक्रेन के जापोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट के पास ड्रोन हमला, यूरोप में रेडिएशन का खतरा यूक्रेन के जोपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट के पास एक इमारत पर ड्रोन से हमला हुआ। इस हमले से आग लग गई और धुआं उठने लगा। इससे न्यूक्लियर रेडिएशन रिसाव का डर फैल गया है, जो यूरोप के लिए खतरा बन सकता है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की टीम वहां मौजूद है। उन्होंने मिलिट्री एक्टिविटी की आवाज सुनीं और प्लांट से 1200 मीटर दूर इमारत से धुआं देखा। IAEA के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने कहा- ‘न्यूक्लियर प्लांट के आसपास कोई भी हमला खतरनाक है और इसे रोकना चाहिए।’ यह यूरोप का सबसे बड़ा न्यूक्लियर प्लांट है। IAEA इसकी सुरक्षा पर नजर रख रही है। न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के बुजुर्ग लापता, धार्मिक स्थल की यात्रा पर निकले थे न्यूयॉर्क से पेनसिल्वेनिया जाते समय भारतीय मूल के चार बुजुर्ग लापता हो गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, चार नागरिकों के नाम डॉ. किशोर दीवान, आशा दीवान, शैलेश दीवान और गीता दीवान है। पुलिस के मुताबिक उन्हें आखिरी बार 29 जुलाई को पेनसिल्वेनिया में एक बर्गर किंग आउटलेट पर देखा गया था। उनकी आखिरी क्रेडिट कार्ड लेनदेन भी यहीं हुआ था। वे मार्शल काउंटी में पेलेस ऑफ गोल्ड (धार्मिक स्थल) की यात्रा पर थे। उनका मंगलवार रात को पेलेस ऑफ गोल्ड में रुकने का प्लान था। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, ये लोग वहां कभी पहुंचे ही नहीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आयरलैंड में नागरिक पर हमले के बाद भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की, सुनसान इलाकों में जाने से बचने को कहा आयरलैंड में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने लोगों से अपनी सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने और देर रात सुनसान इलाकों में जाने से बचने को कहा है। यह सलाह डबलिन के दक्षिण-पश्चिमी शहर टालाघ्ट में 26 जुलाई को एक भारतीय नागरिक पर हुए हिंसक हमले के बाद आई है। 40 वर्षीय भारतीय व्यक्ति को एक समूह ने बुरी तरह पीटा और उसके कपड़े भी उतार दिए। कुछ राहगीरों ने पीड़ित की मदद की। आयरिश मीडिया के अनुसार, इस हमले को नस्लीय अपराध के रूप में देखा जा रहा है। हमलावरों ने पीड़ित पर बच्चों के साथ गलत व्यवहार का झूठा आरोप लगाया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर कुछ कट्टरवादी लोगों ने और फैलाया। दूतावास ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर लिखा, ‘आयरलैंड में हाल ही में भारतीय नागरिकों पर हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं। भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।’ दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए अपने संपर्क विवरण भी साझा किए हैं, जिसमें ईमेल और मोबाइल नंबर शामिल हैं। इजराइली सेना ने गाजा में हमास कमांडर सलाह अल-दीन जारा को मार गिराया इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने रविवार को हमास आतंकी संगठन के अल-फुरकान बटालियन के उप-कमांडर सलाह अल-दीन जारा को मार गिराने का खुलासा किया है। IDF ने जारा को 24 जुलाई 2025 को मारा। जारा उप-कमांड से पहले बटालियन की युद्ध सहायता कंपनी के कमांडर था और गाजा पट्टी में इजराइली नागरिकों और IDF बलों के खिलाफ कई आतंकी हमलों को अंजाम देने और बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार था। इस बीच, IDF के अनुसार, इजराइली वायु सेना ने गाजा पट्टी में 130 से अधिक आतंकी ठिकानों पर हमला किया। ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब IDF गाजा में जमीनी अभियान जारी रखे हुए हैं। रूस के कामचटका में ज्वालामुखी विस्फोट, कुरील द्वीप पर 6.7 तीव्रता का भूकंप आया रूस के कामचटका में 2 अगस्त को क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी में पहली बार विस्फोट हुआ है। कामचटका क्षेत्र में आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने 3 अगस्त को इसकी जानकारी दी। एजेंसी ने कहा, ‘कामचटका में क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी से राख का रिसाव दर्ज किया गया है। राख का रिसाव 6 हजार मीटर की ऊंचाई पर हुआ, जबकि ज्वालामुखी की ऊंचाई 1856 मीटर थी।’ इसके चलते क्षेत्र में उड़ान रोक दी गई है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इसका संबंध हाल ही में आए 8.8 तीव्रता भूकंप से हो सकता है। यह घटना बुधवार को क्षेत्र के एक दूसरे ज्वालामुखी क्ल्युचेव्स्कॉय के फटने के बाद हुई। जो यूरोप और एशिया में सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी है। ग्लोबल ज्वालामुखी प्रोग्राम के अनुसार, क्ल्युचेव्स्कॉय में विस्फोट होना आम बात है, साल 2000 से अब तक यहां18 बार विस्फोट हो चुका है। रूस का यह इलाका रिंग ऑफ फायर के पास मौजूद है। रिंग ऑफ फायर ऐसा इलाका है जहां कई कॉन्टिनेंटल के साथ ही ओशियनिक टेक्टोनिक प्लेट्स भी हैं। ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं तो भूकंप आता है, सुनामी उठती है और ज्वालामुखी फटते हैं। दुनिया के 90% भूकंप इसी रिंग ऑफ फायर क्षेत्र में आते हैं। यह क्षेत्र 40 हजार किलोमीटर में फैला है। दुनिया में जितने सक्रिय ज्वालामुखी हैं, उनमें से 75% इसी क्षेत्र में हैं। 15 देश इस रिंग ऑफ फायर की जद में हैं। कितने देशों में है रिंग ऑफ फायर का असर? जापान, रूस, फिलिपींस, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड, अंटार्कटिका, कनाडा, अमेरिका, मैक्सिको, ग्वाटेमाला, कोस्टा रिका, पेरू, इक्वाडोर, चिली, बोलिविया। यहां पढ़ें पूरी खबर… इजराइली मंत्री ने अल-अक्सा मस्जिद परिसर में प्रार्थना की:यह इस्लाम की तीसरी सबसे पवित्र मस्जिद इजराइल के सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्विर ने रविवार को यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद के कैंपस में जाकर प्रार्थना की। एक यहूदी संगठन ने इसका वीडियो जारी किया, जिसमें ग्विर कुछ लोगों के साथ मस्जिद कैंपस में घूमते और प्रार्थना करते नजर आए। बेन-ग्विर का यह दौरा ‘तिशा बाव’ के दिन हुआ, इस दिन यहूदी लोग प्राचीन मंदिरों के तबाही की याद में उपवास करते हैं। मक्का और मदीना के बाद अल-अक्सा इस्लाम की तीसरी सबसे पवित्र मस्जिद है। मोहम्मद साहब ने यहीं से जन्नत की यात्रा की थी। नियमों के मुताबिक, यहूदी लोग यहां जा सकते हैं, लेकिन प्रार्थना नहीं कर सकते। हालांकि इस जगह पर यहूदियों और ईसाइयों का भी दावा है। यहां पढ़ें पूरी खबर… भारतवंशी मथुरा श्रीधरन अमेरिका में सॉलिसिटर जनरल बनीं:बिंदी लगाने पर ट्रोल हुईं भारतीय मूल की अमेरिकी वकील मथुरा श्रीधरन को ओहियो राज्य की सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गहांया है। नियुक्ति के बाद मथुरा को ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने उनकी बिंदी और भारतीय मूल को लेकर सवाल उठाए और कहा कि एक गैर-अमेरिकी को यह पद क्यों दिया गया। इसके जवाब में ओहियो के अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट ने कहा- ‘कुछ लोग गलत कह रहे हैं कि मथुरा अमेरिकी नहीं हैं। वह अमेरिकी नागरिक हैं, एक अमेरिकी नागरिक से शादीशुदा हैं और उनके माता-पिता भी अमेरिकी नागरिक हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर… खालिस्तान विरोधी एक्टिविस्ट की अमेरिका में मौत:खालिस्तानी समर्थकों से धमकियां मिल रही थीं, पुलिस जांच में जुटी कैलिफोर्निया में रहने वाले भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी और खालिस्तानी विचारों के विरोधी सुखी चहल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। उनके करीबी दोस्त जसपाल सिंह ने शनिवार को बताया कि 31 जुलाई को सुखी को एक परिचित ने अपने घर डिनर पर बुलाया था। डिनर के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जसपाल ने बताया कि सुखी पूरी तरह स्वस्थ थे, और उनकी अचानक मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर… ट्रम्प ने 194 दिनों में अपने ही 34 फैसले पलटे:टैरिफ पर ऐलान कर 28 बार पीछे हटे; फैसले लेते, पर टिकते नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को सत्ता में आए 194 दिन ही हुए हैं, लेकिन उनका यह कार्यकाल उथल-पुथल और यू-टर्न से भरा नजर आ रहा है। सबसे ज्यादा अस्थिरता टैरिफ नीतियों में दिखी है। अब तक ट्रम्प टैरिफ से जुड़े 28 फैसलों पर यू-टर्न ले चुके हैं। ट्रम्प प्रशासन ने अब तक रिकॉर्ड 178 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किए हैं, यानी हर एक दिन लगभग एक नया आदेश दिया है। इनमें से 34 फैसले ऐसे हैं जो खुद ट्रम्प ने पलटे हैं। उदाहरण के तौर पर, रिसर्च फंडिंग पर रोक के आदेश को महज 3 दिन में ही पलटा गया। गैस और ऊर्जा क्षेत्र में दी गई राहतों को वापस लेने के फैसले पर भी दो हफ्ते बाद यू-टर्न ले लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर… गाजा में अपनी कब्र खोद रहा इजराइली बंधक, VIDEO: हमास बोला- आजाद फिलिस्तीनी देश बनने तक लड़ेंगे गाजा में चल रहे युद्ध को लेकर हमास ने शनिवार को कहा है कि वह आजाद फिलिस्तीनी राज्य नहीं बनने तक हथियार नहीं छोड़ेगा। हमास का 2007 से गाजा पर नियंत्रण है। हमास ने कहा कि हम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मध्य पूर्व दूत स्टीव विटकॉफ की बातों का जवाब दे रहे हैं। विटकॉफ ने कहा था कि हमास हथियार डालने के लिए तैयार है। इस बीच, इजराइल पर दबाव बढ़ाने के लिए हमास ने शनिवार को 24 साल के इजराइली बंधक एव्यातार डेविड का दूसरा वीडियो जारी किया। इसमें डेविड काफी कमजोर और एक गड्ढा खोदता हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…