रूस के पूर्वी क्षेत्र कामचटका आइलैंड में पिछले हफ्ते आए 8.8 तीव्रता के भूकंप से यहां मौजूद एक एटमी पनडुब्बी ठिकाने को नुकसान पहुंचा है। यह भूकंप दुनिया का छठा सबसे बड़ा भूकंप था। प्लैनेट लैब्स नाम की एक सैटेलाइट इमेजिंग कंपनी की तस्वीरों में दिखाया गया है कि अड्डे पर मौजूद एक फ्लोटिंग पियर्स (तैरता हुआ घाट) को नुकसान पहुंचा है। पियर्स का एक हिस्सा अपने बेस से टूटकर अलग हो गया है। हालांकि, सैटेलाइट तस्वीरों में किसी और बड़े नुकसान का कोई सबूत नहीं मिला है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है। बुधवार को आए इस भूकंप ने फ्रेंच पोलिनेशिया और चिली तक सुनामी की चेतावनी जारी कर दी थी। इसके बाद कामचटका के सबसे एक्टिव ज्वालामुखी में विस्फोट भी हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें… इमरान खान की गिरफ्तारी के दो साल पूरे, देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी PTI पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के आज दो साल पूरे हो गए हैं। जियो न्यूज के मुताबिक इस मौके पर इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने देश भर में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। एहतियातन रावलपिंडी जिला प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4 अगस्त से 10 अगस्त तक धारा 144 लागू कर दी है। चार से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने, रैली, धरना या प्रदर्शन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। इमरान खान रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं। PTI समर्थकों ने जेल के बाहर प्रदर्शन की योजना बनाई है। इसे देखते हुए जेल प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की है। किर्गिस्तान के जलाल-अबाद में 5.5 तीव्रता का भूकंप, हल्के झटके महसूस किए गए किर्गिस्तान के जलाल-अबाद ओब्लास्ट में आज 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के मुताबिक, यह भूकंप 7 किमी की गहराई पर था। शुरुआती जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र जलाल-अबाद के पास था और इसे आसपास के इलाकों में भी महसूस किया। हालांकि, इससे बड़ा नुकसान होने की खबर नहीं है।
खाली हाथ देश छोड़कर भागीं शेख हसीना:हेलिकॉप्टर में नोट भरकर ले गए अफगान प्रेसिडेंट 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में PM शेख हसीना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। हजारों लोग राजधानी ढाका में सड़कों पर निकल आए थे और PM हसीना के आवास गणभवन की तरफ बढ़ रहे थे। बांग्लादेश पुलिस और सेना ने हर तरीके से इसे दबाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ के आगे उनकी नहीं चली। शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने शेख हसीना को देश छोड़ने की सलाह दी। प्रदर्शनकारी बेहद नजदीक थे, इसलिए उन्हें सिर्फ 45 मिनट का समय मिला। हसीना जब भारत आईं तो उनके पास कई जरूरी सामान तक नहीं था। इस वजह से उन्हें गाजियाबाद के पास हिंडन एयरबेस पर उतरते ही खरीदारी करनी पड़ी थी। उन्हें भारत आए 1 साल पूरे हो गए हैं। पिछले एक साल से वे भारत में गुमनाम जिंदगी जी रही हैं। शेख हसीना अकेली वर्ल्ड लीडर्स नहीं हैं, जिन्हें अपना देश छोड़ना पड़ा है। दुनिया में ऐसे कई लीडर्स हैं जिन्हें तख्तापलट, जनता का विद्रोह, गिरफ्तारी या मौत की सजा के डर से देश छोड़ना पड़ा। यहां पढ़ें पूरी खबर… ट्रम्प बोले- 24 घंटे में भारत पर ज्यादा टैरिफ लगाऊंगा:भारत अच्छा बिजनेस पार्टनर नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वे भारत पर 24 घंटे के भीतर और ज्यादा टैरिफ लगाएंगे। ट्रम्प ने मंगलवार को बिजनेस चैनल CNBC को दिए टेलीफोनिक इंटरव्यू में कहा कि भारत अच्छा बिजनेस पार्टनर नहीं है। ट्रम्प के मुताबिक, भारत के टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं और यह बात लोग खुलकर नहीं कहते हैं। ट्रम्प का कहना है कि भारत अमेरिका से बहुत ज्यादा व्यापार करता है, लेकिन अमेरिका को भारत से उतना फायदा नहीं मिलता। इसीलिए उन्होंने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का फैसला किया है, यह 7 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगा, लेकिन वे इस टैरिफ को अगले 24 घंटों के भीतर और बढ़ाने जा रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर… फिलीपींस के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी:पहलगाम हमले की निंदा के लिए धन्यवाद दिया फिलीपींस के राष्ट्रपति रोमुआल्डेज मार्कोस जूनियर भारत के 5 दिन के राजकीय दौरे पर हैं। उन्होंंने मंगलवार को PM मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पीएम मोदी ने पहलगाम हमले की निंदा और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े रहने के लिए फिलीपींस को शुक्रिया कहा। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते (MOUs) साइन हुए। दोनों नेताओं ने एक डाक टिकट भी जारी किया। यहां पढ़ें पूरी खबर… ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो नजरबंद, तख्तापलट की साजिश करने का आरोप ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने देश के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को नजरबंद करने का आदेश दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने 2022 के राष्ट्रपति चुनाव में हार के बावजूद सत्ता में बने रहने के लिए तख्तापलट की साजिश रची। कोर्ट ने कहा कि बोल्सोनारो ने पहले से लगाए गए एहतियाती प्रतिबंधों का उल्लंघन किया है। इस मामले की निगरानी कर रहे न्यायमूर्ति अलेक्जेंड्रे डि मोरायस ने कहा कि बोल्सोनारो ने अपने तीन सांसद बेटों के जरिए सार्वजनिक संदेश भेजे, जो कि प्रतिबंधों का उल्लंघन है। बोल्सोनारो ने रविवार को रियो डी जेनेरियो में उनके समर्थकों की एक रैली को अपने बेटे के फोन से संबोधित किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर… शेख हसीना के तख्तापलट का 1 साल पूरा:यूनुस सरकार में लगातार हिंदुओं पर हमले हुए बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़े आज एक साल पूरा गया है। शेख हसीना एक साल से भारत में हैं, वहीं उनकी पार्टी अवामी लीग और उनके कार्यकर्ता अब भी बांग्लादेश में हैं। बांग्लादेश में बीते एक साल में कट्टरपंथियों ने लगातार अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया है। बांग्लादेश हिंदू बौद्ध क्रिश्चियन ओइक्यो परिषद के मुताबिक, इसी साल जनवरी से जून 2025 तक अल्पसंख्यक समुदायों पर 258 हमले हुए। परिषद का आरोप है कि बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार इन हमलों को रोकने में नाकाम रही, जिससे हमलावर बेखौफ हो गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…