वर्ल्ड हेरिटेज आर्ट फेस्टिवल 19 से 22 तक:देशभर के अलावा श्रीलंका से भी आएंगे कलाकार, कार्यशाला और चर्चाएं भी होंगी

कला-धरोहर संरक्षण और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार शहर के अरबन स्क्वायर मॉल में वर्ल्ड हेरिटेज आर्ट फेस्टिवल का आयोजन 19 से 22 दिसंबर को होगा। कार्यक्रम आयोजक प्रोफ़ेसर राजेश यादव ने बताया कि वर्ल्ड हेरिटेज आर्ट फेस्टिवल-2024 एक भव्य कला और सांस्कृतिक महोत्सव होगा। इसमें कई अंतर्राष्ट्रीय आर्टिस्ट अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान कार्यशाला और चर्चाएं भी होंगी। पद्मश्री से सम्मानित चित्रकार परमजीत भारिया और कालूराम बामनिया भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम में देश के अलग-अलग हिस्सों के अलावा श्रीलंका से भी आर्टिस्ट भाग लेंगे। इसके अलावा सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए विशेषज्ञ कलाकारों द्वारा इंटरएक्टिव और व्यावहारिक सत्र होंगे। साथ ही कला संरक्षण, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और धरोहर संरक्षण जैसे विषयों पर संवाद भी होगा। द आर्ट पिवट संस्था द्वारा हो रहा यह कार्यक्रम वैश्विक सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने वाला एक अनूठा मंच है, जो दुनियाभर के कलाकारों और कला प्रेमियों को एक साथ लाता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *