महासमुंद| नगर के शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को मनोविज्ञान विभाग में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि डॉक्टर गौतमी भतपहरी ने बताया कि परीक्षा की तैयारी सत्र के प्रारम्भ से ही करना चाहिए कला संकाय प्रमुख डॉ. रीता पांडे ने बताया करियर निर्माण के लिए समय प्रबंधन बहुत जरूरी हैं समय प्रबंधन जीवन भर चलने वाली प्रक्रिया है मुख्य वक्ता डॉ. गौतमी भतपहरी ने सीखने के तीन शैली देख कर के सीखना सुन कर के कर के देखना के बारे में बताया उन्होंने कहा कि दिमाग को कल्पना और वास्तविकता में अंतर नहीं मालूम होता हम जैसा व्यवहार करते है । हमारा मन और शरीर भी उन्हीं का अनुकरण करता है उन्होंने बताया जो महत्वपूर्ण और महत्वहीन कार्यों में अंतर करने आना चाहिए जो कार्य महत्वपूर्ण है उनको प्राथमिकता देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव के बारे मे चर्चा किया। इस मौके पर रेणुका साहू, लक्ष्वंतीन जांगड़े, गायत्री चंद्राकर सहित अन्य लोग मौजूद थे।