भास्कर न्यूज| जांजगीर-सक्ती पुलिस ने वार्ड क्रमांक 05 में दबिश दी। यहां सुदामा श्रीवास(40) अपने घर के सामने सट्टा-पट्टी लिख रहा था। वह मोबाइल के वाट्सएप नंबर से भी सट्टा चला रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस को देखकर अन्य सट्टेबाज भाग निकले। पुलिस ने उसके पास से एक कागज में लिखी सट्टा-पट्टी, 220 रुपए, एक डाट पेन और एक सैमसंग गैलेक्सी ए 3 कोर मोबाइल जब्त किया। मोबाइल की कीमत 8000 रुपए बताई गई। कुल जब्ती 8220 रुपए की हुई। पूछताछ में सुदामा ने सट्टा लिखने और वाट्सएप नंबर 9407942517 से सट्टा संचालन की बात कबूल की। मोबाइल की जांच में भी वाट्सएप के जरिए सट्टा संचालन की पुष्टि हुई। पुलिस ने सट्टा सामग्री को गवाहों के सामने जब्त किया। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06, 07 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में निरीक्षक बृजेश, सहायक उपनिरीक्षक एंथोनी एक्का, आरक्षक 119 जोगेश राठौर और आरक्षक 108 प्रमोद खाखा राठौर की अहम भूमिका रही।