कनक घाटी आमेर रोड़ स्थित वायुसेना स्कूल जयपुर का 42वां वार्षिकोत्सव ‘प्रयास’ महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। स्कूल मीडिया प्रभारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन विनय भारद्वाज , स्टेशन कमांडर, वायुसेना स्टेशन जयपुर, डॉ. चेतना भारद्वाज अध्यक्षा अफवा स्थानीय, विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रतिभा गालरिया एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्क्वाड्रन लीडर कुणाल प्राचार्या सीमा भाटी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ सरस्वती वंदना से समारोह का शुभारंभ किया।
इसके बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिनमें मूवर एवं शेकर्स, आधुनिक शिक्षा पद्धति को दर्शाती ‘तोता कहानी’ को देखकर तो दर्शकों की तालियों से पूरा सभागार गूंज उठा। इसके बाद पंजाबी -भांगरा नृत्य में तो दर्शक अपने आपको झूमने से रोक नहीं पाए। प्रस्तुतियों की इस कड़ी में भ्रष्टता पर व्यंग प्रहार करता ‘पार्टी में नेता का पद खाली’ नाटक में तो सभागार में हंसी और तालियों की गडगडाहट के आगे कुछ सुनाई नहीं दिया। कार्यक्रम के मध्य में प्राचार्या सीमा भाटी ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उसके बाद ‘फ्यूजन’ नृत्य में बच्चों ने ‘कहते हैं हमको इंडिया वाले’ गीत पर प्रस्तुति दी तो सभागार का वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया। समारोह में मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन विनय भारद्वाज ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और बच्चों को पढाई के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने को सर्वांगीण विकास के लिए अनिवार्य बताया। अंत में स्कूल उप प्राचार्य राजेन्द्र सिंह द्वारा मुख्य अतिथि और सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस तरह एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्क्वाड्रन लीडर कुणाल और विद्यालय प्राचार्या सीमा भाटी के मार्गदर्शन में समारोह का सफल आयोजन हुआ।