बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन मंगलवार की रात एक भव्य बारात में शामिल हुए। वाराणसी के समीप बाबाबतपुर में स्थित एक रिसोर्ट तक बारात के साथ पैदल चलते हुए अभिषेक बच्चन ने सबका ध्यान आकर्षित किया। वे वाराणसी फर्नीचर एंड फर्निशिंग व्यापार मंडल के महामंत्री रमेश यादव की भतीजी के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। अभिषेक बच्चन, जनवासा से रिसोर्ट तक बारातियों के साथ नाचते हुए पहुंचे। द्वारपूजा के बाद उन्होंने वर और कन्या को आशीर्वाद दिया और इसके बाद उनके प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। इसके अलावा, उन्होंने विवाह स्थल पर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद लिया। अभिषेक ने विवाह से पहले भदोही में आयोजित पारंपरिक कार्यक्रमों में भी शिरकत की। दूल्हे के पिता मुंबई में रहते हैं और अभिषेक की कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत हैं। रात के समय होटल ताज में विश्राम करने के बाद अभिषेक बच्चन ने बुधवार सुबह मुंबई के लिए अपनी उड़ान भरी। अभिषेक बच्चन का यह बनारस दौरा उनके प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, जिन्होंने इस स्टार के साथ समय बिताने का पूरा लुत्फ उठाया।