वाराणसी में रविवार की भोर मुंबई से लौटे सराफा कारोबारी को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी, उसे स्टेशन लेने गए बेटे को भी गोली मारकर घायल कर दिया। हमलावरों ने व्यापारी से ज्वैलरी भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। गोलियां चलते ही आसपास दहशत छा गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।लहुलुहान पड़े दोनों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उपचार जारी है । सूचना के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और डीसीपी काशी समेत पुलिस अफसर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं शहर के 12 थानों में नाकाबंदी कर 20 चौराहों समेत कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की एक टीम त्रिनेत्र सेंटर में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हे। घटना में लाखों के जेवरात जाने की बात सामने आ रही है।