वाराणसी में साधू से मारपीट-गालीगलौज करने वाले इनफ्लुएंसर पर केस:साधु की बाल पकड़कर पिटाई का वीडियो वायरल, आरोपी के सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में एक साधु की पिटाई और गाली गलौज करने के मामले में आरोपी इनफ्लुएंसर के खिलाफ भेलूपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाने में तहरीर के बाद धमकी देने समेत कई धाराओं में आरोपी अभिषेक को नामजद किया गया है, इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश में जुटी है। देर रात सूचना के बाद कई घाटों पर पुलिस टीम ने छापा मारा, हालांकि आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। शुकुलपुरा निवासी साधु छेदीलाल से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बार काशी जोन ने संज्ञान लिया और पीड़ित की तलाश कराई। पीड़ित साधू छेदीलाल से पूछताछ के बाद उसकी तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया। बताया गया कि घटना दुर्गाकुंड के पास की है और मामला दो दिन पुराना है। वीडियो में ‘बनारस के करेजा नामक इंस्टाग्राम आईडी से रील बनाने वाले इनफ्लुएंसर अभिषेक सिंह का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर अचानक वायरल हो गया। उस वीडियो में अभिषेक साधु के बाल पकड़कर पीट रहा है। साथ ही गायत्री मंत्र का हिन्दी में अर्थ बताने के लिए दबाव बना रहा है। वीडियो में पहले गायत्री मंत्र का जाप करवाया फिर इसके बाद हिंदी में उसका अर्थ बताने के लिए दबाव बना रहा है। साधू ने मंत्र याद करने की बात कहते हुए हिन्दी अनुवाद से इनकार किया तो अभिषेक ने गाली गलौज शुरू कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अभिषेक अपने साथियों के साथ अभद्रता और मारपीट पर आमााद है, साधू के बाल पकड़कर खींच रहा और खींचकर कैमरे में ला रहा है। वहीं साधू उसे छोड़ने की गुहार लगा रहा है। अभिषेक के पैर पड़ने की बात कह रहा है, लेकिन उसके साथ मारपीट और गाली गलौज जारी है। वीडियो बनाने वाले इनफ्लुएंसर के साथ कुछ और युवक हैं। अंत में युवक यह भी कह रहा है कि वीडियो शूट करने के बाद साधु की धुनाई की जाएगी, जिसे वह दिखा नहीं सकता। हालांकि मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो पुलिस ने संज्ञान ले लिया। वीडियो के साथ किए गए पोस्ट पर डीसीपी काशी के कार्यालय ने केस दर्ज कर कार्रवाई की बात कही।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *