वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया 17 दिसंबर को पूरी करेंगे

कवर्धा| जिले के नगरीय निकायों के वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया 17 दिसंबर को होगी। इसमें वार्ड का आरक्षण कलेक्ट्रेट में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। नपा बेमेतरा के लिए 11 से 11:30 बजे, नपं नवागढ़ 11:30 से 12 बजे, नपं बेरला 12 बजे से 12:30 बजे, नपं थानखम्हरिया 12:30 से 1 बजे, नपं देवकर समय 1 से 1:30 बजे तक, नपं भिंभौरी 2:30 से 3 बजे तक निर्धारित है। नपं कुसमी 3 से 3:30 बजे, नपं दाढ़ी 3:30 से 4 बजे, नपं साजा 4 से 4:30 बजे और नपं परपोड़ी 4:30 से 5 बजे तक रहेगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *