अमृतसर| वार्ड- 85 से आजाद उम्मीदवार नताशा गिल ने मंगलवार को अशोक विहार, ब्यूटी एवेन्यू, माहल, जागोआना कालोनी, मोहल्ला बाजीगर, अनमोल एन्क्लेव , स्विस सिटी में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्षों से वार्ड में विकास नहीं हो रहा। आज भी वार्ड गलियों, नालियों, सड़कों और स्ट्रीट लाइट से महरूम है। इसलिए चुनाव के बाद वार्ड का विकास करना ही उनका लक्ष्य है। इस मौके पर बीबी गुरमीत कौर, अमन प्रधान, कुलदीप सिंह, कमल कुमार आदि भी उनके साथ रहे।