नीमच शहर की नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 18 अंबेडकर कॉलोनी में करीब 35 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम गुरुवार को हुआ। वार्ड नं. 18, अम्बेडकर कॉलोनी, राजेश मौर्य के मकान से कान्हा भटनागर के मकान तक 17.99 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड़ मनाई जा रही है। इसी तरह वार्ड में ही अम्बेडकर कॉलोनी, ब्रिज के पास से अम्बे माता मन्दिर तक सीसी रोड़ 17.93 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पंडितों ने मंत्र उपचार कर भूमि पूजन कार्यक्रम किया। इस दौरान विधायक और अन्य अतिथियों ने कुदाली से सड़क पर चोट कर इस कार्य का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष दारा सिंह यादव, मोहन सिंह राणावत, सभापति मनोहर मोटवानी, सुनील कटारिया, वार्ड पार्षद रूपेंद्र लोकस सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी ओर भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।