रविवार को हुए तरनतारन नगर कौंसिल चुनाव में 25 वार्डों में 13 आजाद, 8 आप, 3 कांग्रेस ने जीते, एक पर चुनाव रद्द हुआ। सुबह 7 से शाम 4 बजे तक कुल 54.06% मतदान हुआ। वार्ड 3 में ईवीएम पर भाजपा का चुनाव चिन्ह न होने के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी रोबिनजीत कौर ने बताया कि वार्ड नंबर 3 में 4 मार्च को पुनर्मतदान होगा। वार्ड 3 के बूथ नंबर 5 पर भाजपा प्रत्याशी किरनदीप कौर जब वोट डालने पहुंचीं तो ईवीएम पर उनके नाम के आगे पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘कमल का फूल’ नहीं था। भाजपा के जिला अध्यक्ष हरजीत सिंह संधू सैकड़ों समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया। संधू ने कहा कि वार्ड 3 से भाजपा प्रत्याशी किरनदीप कौर मैदान में हैं, जबकि आप विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल की पत्नी नवजोत कौर भी चुनाव लड़ रही हैं। संधू ने आरोप लगाया कि विधायक सोहल अपनी हार देखकर लोकतंत्र का हनन कर रहे हैं। मिलीभगत से वार्ड 3 के बूथ नंबर 5, 6 और 7 से भाजपा का चुनाव चिन्ह ईवीएम से हटवाकर उसकी जगह ट्रैक्टर का चिन्ह डलवाया गया। इससे साफ है कि वह अपनी पत्नी को जिताना चाहते हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और वह पारदर्शी चुनाव के पक्ष में हैं। हालात बिगड़ते देख रिटर्निंग अधिकारी अरविंदरपाल सिंह ने वार्ड नंबर 3 की वोटिंग बंद करवा दी और चुनाव रद्द कर दिया। अब 4 मार्च को दोबारा मतदान होगा।