भास्कर न्यूज | अमृतसर नगर निगम चुनाव की वार्ड नंबर 85 के गांव माहल में आदमी पार्टी की महिला उम्मीदवार मनप्रीत कौर को आजाद उम्मीदवार की पत्नी ने थप्पड़ मार दिया। जिसको लेकर गांव महल के कांग्रेस, भाजपा, अकाली उम्मीदवारों समेत लोगों ने मिलकर सड़क जाम करके रोष प्रदर्शन किया। करीब आधा घंटा चले रोष के बाद आप उम्मीदवार ने आजाद उम्मीदवार के पति पर जान से मारने के आरोप लगाए। मौके पर दल बल के साथ पहुंचे एसीपी शिव दर्शन ने आजाद उम्मीदवार के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर मामला शांत करवाया। वहीं पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हलके बल का प्रयोग करना पड़ा। इस मौके पर आप उम्मीदवार ने आजाद उम्मीदवार और उनके पति पर आरोप लगाते कहा कि वह जाली वोट डलवा रहे थे। परंतु जब उन्होंने विरोध जताया तो आजाद उम्मीदवार ने उन्हें थप्पड़ मारे। हजारों की संख्या में सड़क जाम करके रोष जता रहे लोगों ने आजाद उम्मीदवार पर धमकाने के भी आरोप लगाए। इसी दौरान एसीपी शिव दर्शन ने बताया कि फिलहाल कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसके बाद आजाद उम्मीदवार के पति मौके पर चले गए।