वार्षिक परीक्षा के नतीजों को बेहतर बनाने पर हुई चर्चा

भास्कर न्यूज | कवर्धा पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने विधानसभा की 75 ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी स्थापना की घोषणा की है। इसी कड़ी में अब हायर सेकेंडरी स्कूलों के शिक्षकों के लिए उन्होंने मंथन स्मार्ट टीचर कार्यशाला पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम कवर्धा में हुई। विधायक भावना बोहरा ने शिक्षकों के साथ संवाद किया। विद्यार्थियों के बेहतर परिणाम लाने व शिक्षा को और बेहतर बनाने से लेकर उसमें सुधार व बेहतर मैनेजमेंट व स्मार्ट क्लास सहित विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा किए। इस दौरान प्रख्यात कॅरियर काउंसलर व साइकोलॉजिस्ट डॉ. अजीत वरवंडकर ने भी शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। विधायक ने कहा कि शिक्षकों के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। वे क्षेत्र की प्रगति के साथ ही इसके सूत्रधार विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अथक परिश्रम करते हैं। उनके ज्ञान का विस्तार करते हैं। वर्तमान समय में शिक्षा आधुनिकता और टेक्नोलॉजी के साथ जुड़ रही है। ऐसे में शिक्षक भी स्मार्ट और टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ ही अच्छे परिणाम भी हमें प्राप्त हो सकते हैं। इसी उद्देश्य से मंथन स्मार्ट टीचर कार्यशाला की गई। कार्यशाला में विधायक भावना ने हायर सेकेंडरी स्कूलों के शिक्षकों के साथ संवाद किया। कैसे शिक्षा को तकनीक के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर वातावरण दें। क्लास रूम मैनेजमेंट, आगामी परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने व पाठ्यक्रम के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही नई शिक्षा नीति व शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के कौशल उन्नयन के संदर्भ में भी इस कार्यशाला में सार्थक संवाद हुआ है। मुख्य वक्ता डॉ. अजीत वरवंडकर ने भी शिक्षकों का मार्गदर्शन किया और उनके मन मे निहित प्रश्नों और दुविधा का समाधान भी किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *