जालंधर | जालंधर के व्यापारी नेता संजीव पुसरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया। हॉस्पिटल पहुंचे तो डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह 53 साल के थे। फगवाड़ा गेट इलेक्ट्रिकल डीलर एसोसिएशन के चेयरमैन संजीव पुसरी रविवार को फगवाड़ा गेट में अपने घर से निजी कार से निकले थे। उन्होंने कार खुद चलाई। पहले 13 साल के बेटे को चेस प्रतियोगिता में छोड़ा। फिर अकेले ही कार से ग्रुप हाउसिंग हाइट्स में फ्लैट देखने चले गए। एसोसिएशन के प्रधान अमित सहगल ने बताया कि जब फ्लैट में पहुंचे तो हार्ट अटैक आ गया। उनके परिवार में पत्नी, बेटा और 2 बेटियां हैं। वह 53 साल के थे। समाज सेवा के कार्यों से जुड़े थे। सोमवार की सुबह 10.30 बजे किशनपुरा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार होगा। इस दौरान फगवाड़ा मार्केट 11.30 बजे तक बंद रहेगी। रविवार को जालंधर के तमाम संगठनों ने कारोबारी नेता की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की है, शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।