वाहन चोरी की तीन वारदात, पर्चा दर्ज

लुधियाना| शहर में तीन अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं में दो मोटरसाइकिल और एक कार शामिल हैं। पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पर्चे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी या पहचान नहीं हो पाई है। पहली घटना थाना जोधेवाल क्षेत्र की है, जहां दमनप्रीत सिंह वासी संधू नगर ने पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल (नंबर PB10GC-1640) को नूरवाला रोड स्थित एक फैक्ट्री के पास पार्क करके जैन मंदिर गए थे। जब वह वापस लौटे, तो देखा कि उनकी बाइक गायब थी। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर चोरी की पुष्टि हुई। दूसरी घटना थाना डेहलों क्षेत्र की है,जहां हरकीरत सिंह वासी दुगरी ने पुलिस को सूचित किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी स्विफ्ट कार (नंबर PB10FL-8301) को अपने दोस्त की वर्कशॉप के बाहर पार्क किया था। अगले दिन जब वह अपनी कार लेने पहुंचे, तो देखा कि उनकी कार चोरी हो चुकी थी। तीसरी वारदात थाना डिवीजन-5 क्षेत्र की है। यहां नरिंदर कुमार वासी न्यू कुंदनपुरी ने पुलिस को बताया कि वह बैंक जाने के लिए अपनी एक्टिवा (नंबर PB10EW-8120) से घर से निकले थे। उन्होंने ईएसआई अस्पताल के पास वाहन पार्क किया था। जब वह वापस आए, तो एक्टिवा चोरी हो चुकी थी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *