हैदर अली रोड, कोकर के रहने वाले रिंटू कुमार सिंह ने संतोष कुमार व उनके परिवार के सदस्यों के विरुद्ध मारपीट करने का मामला सदर थाना में दर्ज कराया है। प्राथमिकी में आरोप है कि उनके पड़ोसी अपने वाहन को सड़क पर खड़ा करते हैं। इस वजह से वाहन निकालने में दूसरों को काफी परेशानी होती है। 9 दिसंबर को भी वाहन निकालने के दौरान उनकी गाड़ी से पड़ोसी का वाहन सट गया। इसी बात को लेकर आरोपी की पूरी फैमिली ने मिलकर पहले गाली-गलौज किया। फिर उनके साथ मारपीट की। इस दौरान उन्हें चोट भी आई।


