सनातन धर्म में संकष्टी चतुर्थी का दिन भगवान गणेश को समर्पित है। हालांकि हर महीने आने वाली चतुर्थी का विशेष महत्व होता है। इसका व्रत 16 अप्रैल को रखा जाएगा। इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन की हर परेशानी दूर होती है और समृद्धि आती है। आचार्य पंडित श्यामसुंदर भारद्वाज का कहना है कि अगर विकट संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को उनकी पसंद का भोग अर्पित किया जाए तो भक्तों को बुद्धि सुख और धन के आशीर्वाद देते हैं।