विकास बहल ने संभाली केबीसी 17 के कैंपेन की कमान:कैंपेन में दिखेगा ज्ञान और अकड़ का मेल; 11 अगस्त से आएगा KBC 17

कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन 11 अगस्त से प्रसारित होगा। इस सीजन के लिए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने एक नया अभियान शुरू किया है, जिसका नाम है ‘जहां अक्ल है, वहां अकड़ है’। वहीं, फिल्म निर्देशक विकास बहल ने इस कैंपेन का निर्देशन किया है। जबकि उनके प्रोडक्शन हाउस Good Co. ने इसे तैयार किया है। इससे पहले इसका निर्देशन नितेश तिवारी किया करते थे। इस दौरान विकास बहल ने कहा, कौन बनेगा करोड़पति हमेशा से केवल एक क्विज शो नहीं रहा है, बल्कि यह भारत की बदलती सोच का दर्पण रहा है। आज का भारत आत्म-निर्भर है क्योंकि ज्ञान उसे साहस, आत्म-विश्वास और अर्जित सम्मान देता है। और जब आपके पास अक्ल होती है, तो थोड़ी बहुत अकड़ या कहें स्वैग आना स्वाभाविक है। यह घमंड नहीं, बल्कि यह विश्वास है कि मैं भी कर सकता हूं’। अमिताभ बच्चन ने कहा, कौन बनेगा करोड़पति हमेशा से ज्ञान और उससे मिलने वाले आत्म-सम्मान का उत्सव रहा है। इस साल का कैंपेन ‘जहां अक्ल है, वहां अकड़ है। इस भावना को बेहद खूबसूरती से सामने लाता है और लोगों को अपने बौद्धिक सामर्थ्य पर गर्व करने और आत्म-विश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। कब और कहां देख पाएंगे केबीसी? केबीसी 11 अगस्त से सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। जो दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शो देखना चाहते हैं, वे इसे सोनी लिव पर देख सकते हैं। शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर आता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *