विजय दिवस पर पुलिस बैंड की प्रस्तुति:नर्मदापुरम में पुलिस जवानों ने राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की धुन बजाई

विजय दिवस के अवसर पर सोमवार को नर्मदापुरम पुलिस बैंड ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। एसपी ऑफिस चौराहे पर दोपहर 3 बजे से पुलिस बैंड की प्रस्तुति का कार्यक्रम हुआ। मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों पर मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस प्रदेशभर में मनाया गया। नर्मदापुरम पुलिस जवानों ने पुलिस बैंड के माध्यम से राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत गीतों की धुनों पर शानदार और मन मोहक प्रस्तुतियां दीं गईं। पुलिस बैंड ने अपने सुरों के माध्यम से देश प्रेम, एकता और बलिदान की भावना को जीवंत कर दिया। दर्शकों ने देशभक्ति गीतों पर उत्साह और गर्व के साथ तालियां बजाकर बैंड के प्रदर्शन की सराहना की। वातावरण में गूंजते पुलिस बैंड की देशभक्ति युक्त स्वर लहरियों ने श्रोताओं के मन में राष्ट्र के प्रति कर्तव्य बोध और गौरव का संचार किया। इस अवसर पर जोनल पुलिस महा निरीक्षक मिथिलेश शुक्ला, एसपी डॉ. गुरकरन सिंह, नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा, एसडीओपी पराग सैनी, रक्षित निरीक्षक स्नेहा चंदेल, सूबेदार ईशान रिछारिया सहित जिले के कई गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में श्रोता गण उपस्थित रहे। भारतीय सेना की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है विजय दिवस
भारत के इतिहास में 16 दिसंबर का दिन गौरव और विजय प्रतीक है, इसी दिन 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सेना को अभूतपूर्व विजय प्राप्त हुई थी। इसलिए इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। देखिए तस्वीरें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *