विजय दिवस के उपलक्ष्य में आज (सोमवार) को विदिशा शहर में गांधी चौक नीमताल पर पुलिस बैंड ने देशभक्ति गीतों की धुनों पर प्रस्तुति दी। बता दें कि मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों पर आज मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस प्रदेशभर में मनाया गया। 16 दिसंबर 1971 की जीत के नायक रहे भारतीय सेना के वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को नमन किया । इस मौके पर कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी , विधायक मुकेश टंडन सहित कई जनप्रतिनिधि और आम लोग मौजूद थे । इस पर विधायक मुकेश टंडन ने कहा कि 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर मिली ऐतिहासिक जीत की याद में हर साल 16 दिसंबर को भारतीय सेना विजय दिवस के रूप में मनाती है। 1971 में भारतीय सशस्त्र बलों ने बांग्लादेश की मुक्त कराने में अहम योगदान दिया था। आज के दिन पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था। इसी युद्ध के बाद नए राष्ट्र के रूप में बांग्लादेश बना था । इस युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद किया ।