लुधियाना| स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीपी गुरदेव सिंह वालिया, सुदर्शन गोसाईं, चेयरपर्सन अविनाश कौर वालिया, डायरेक्टर्स मनदीप वालिया, कमल प्रीत कौर और अकादमिक सलाहकार संदीप रेखी का एनसीसी बैंड के साथ भव्य स्वागत किया गया। दिन की शुरुआत आध्यात्मिक तरीके से शबद गायन के साथ हुई, उसके बाद अतिथियों और सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा ध्वजारोहण समारोह किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभागियों को खेल भावना के प्रति प्रोत्साहित किया गया। प्रिंसिपल अनिल कुमार शर्मा ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और फिर गुब्बारे उड़ाकर तीन दिवसीय खेलों की शुरुआत की गई। उद्घाटन दिवस पर किंडरगार्टन और तीसरी तक के लिए खेलों का आयोजन किया गया। स्टूडेंट्स ने लेमन एंड स्पून रेस, हर्डल रेस, शटल रेस और ऑब्स्टेकल रेस जैसी प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्री-प्राइमरी के स्टूडेंट्स ने हर्डल रेस, बटरफ्लाई रेस, कोन बैलेंसिंग रेस, हॉकी रेस और हुला हूप रेस जैसी अनूठी और रोमांचक दौड़ों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दिन का मुख्य आकर्षण अभिभावकों का उमंग और जोश के साथ-एक विशेष प्रकार का खेल में शामिल होना रहा। खेल आयोजनों के विजेताओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। इन रोमांचक आयोजनों के अलावा, पहली से तीसरी क्लास में शैक्षणिक और को-करिकुलर कार्यक्रम में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने स्कूल और खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना की। चेयरपर्सन अविनाश कौर वालिया ने चरित्र निर्माण और नैतिक मूल्यों के निर्माण में खेलों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि खेलें जीवन में अनुशासन सिखाती हैं। कार्यक्रम का समापन डिप्टी डायरेक्टर सोनिया वर्मा द्वारा हार्दिक धन्यवाद भाषण के साथ हुआ।